नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार में मंत्री आजम खान एक बार फिर पार्टी से नाराज दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपनी नाराजगी के चलते आजम आज से आगरा में हो रही सपा कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे। उन्होंने इसके लिए अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया है।
आजम खान के दफ्तर से बताया गया है कि तबीयत ठीक न होने की वजह से आजम बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। आजम कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। कल लखनऊ में हुई कैबिनेट मीटिंग से आजम नदारद रहे थे जबकि वो लखनऊ में ही मौजूद थे।
आजम की नाराजगी पहली बार नहीं है। गाहे-बगाहे आजम अपनी ही सरकार से नाराज हो जाते हैं। आजम मुजफ्फरनगर हिंसा पर पार्टी से इतर बयान दे चुके हैं और इसे सरकार-प्रशासन की नाकामी करार दे चुके हैं। उनकी नाराजगी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11“]
मुलायम ने कहा, चुनाव के लिए रहें तैयार
आजम की गैरमौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बैठक का उद्घाटन करते हुए कार्यर्कताओं और नेताओं को अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी प्रदेश में अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें जीतती है तो वह अगले चुनाव के बाद केंद्र सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका में रहेगी।
ताजनगरी आगरा के एक पंच सितारा होटल में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, पार्टी सांसद और विधायक मौजूद हैं।