FARRUKHABAD : बेटी के हाथ पीले करने के लिए गांव से शहर में दहेज खरीदने आयी विवाहिता का रुपयों से भरा पर्स एक रिक्शा चालक ने पार कर दिया। पीड़ित महिला जब थाने गयी तो पुलिस ने उसे मामला संदिग्ध बताकर टरका दिया।
थाना कमालगंज के मोहल्ला इस्माइलगंज निवासी दुलारी जाटव पत्नी रामबख्स जाटव ने अपनी पुत्री ममता का विवाह पड़ोसी जनपद मैनपुरी से अक्टूबर के महीने में तय किया था। जिसके लिए उसने अपनी एक भैंस 40 हजार रुपये में बेची। पीड़िता दुलारी ने बताया कि भैंस का पैसा उसके पति रामबख्श ने उसे दे दिये। और कहा कि इससे बेटी का दहेज खरीदेंगे। मंगलवार को दुलारी दहेज लेने के लिए ट्रेन द्वारा फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंची, जहां से वह रेलवे रोड मठियादेवी मंदिर आ गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
महिला का आरोप है कि उसका पर्स अचानक गिर गया। जिसमें 40 हजार रुपये थे और वह पर्स एक रिक्शा चालक ने साफ कर दिया। मामले की जानकारी होने पर महिला घटना स्थल पर चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। थक हारकर वह शहर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है। इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।