बेकरी से पैसे निकालकर भाग रहे नौकर को रंगे हाथो दबोचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : लाख मना करने के बावजूद भी शहर में बगैर आईडी प्रूफ के नौकरों और किरायेदारों को अपने यहां रखने का दौर बदस्तूर चल रहा है। बाद में जब नौकर व किरायेदार कोई बारदात करते फmanojरार हो जाते हैं तो पीड़ित के पास लीक पीटने के अलावा और कुछ नहीं बचता। मात्र एक सप्ताह पूर्व बेकरी पर नौकरी करने आये नौकर ने मालिक anilकी गद्दी पर बैठते ही उसकी गोलक से हजारों रुपये का माल साफ कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बेकरी मालिक ने पुलिस की मदद से नौकर को रंगे हाथों धर दबोचा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नया कोटापार्चा निवासी मनोज अग्रवाल की ओम बेकरी के नाम से दुकान है। जहां उन्होंने मुजफ्फर नगर के सिसौली निवासी अनिल कुमार जाट पुत्र टीकाराम, हाल निवासी मेरठ ई 23 शास्त्री नगर को अपने फतेहगढ़ निवासी बहनोई के परिचय से काम पर रख लिया था। मनोज ने बताया कि rupeesनौकर को रखे मात्र एक सप्ताह का समय ही हुआ था।

[bannergarden id=”8″]
मंगलवार को उन्हें किसी काम से जाना था, इसलिए उन्होंने बेकरी के हिसाब किताब का काउंटर नौकर अनिल कुमार जाट के सुपुर्द कर दिया। तभी अनिल कुमार के पास इकट्ठी पांच लाख रुपये की विक्री के रुपये आ गये। इकट्ठे पांच हजार रुपये देख अनिल कुमार की नियत जबाब दे गयी और उसने गुल्लक के अन्य रुपये भी साफ कर फरार हो गया। जानकारी होने पर बेकरी मालिक अनिल कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अनिल को आईटीआई चौराहे के निकट रोडवेज बस में रुपये सहित पकड़ लिया। आईटीआई पुलिस उसे लेकर चौकी पहुंची जहां बेकरी मालिक मनोज अग्रवाल समझौते को लेकर बातचीत कर रहे थे।

[bannergarden id=”11″]