फर्रुखाबाद: मामला दो जातियो के अन्तर्विरोध का है| प्रेम का कम, प्रेम में धोखेबाजी का ज्यादा लगता है| एनएकेपी कॉलेज की छात्रा निकली घर से कॉलेज के लिए थी मगर गंगा में जान देने के लिए पहुच गयी घटियाघाट स्थित गंगा पुल पर| चर्चा में तब आई जब कूदने के बाद वहां मौजूद गोताखोर ने उसे डूबने से बचा लिया| हालात ऐसे क्यूँ बने इस पर दो कहानिया निकली| एक जो मौके पर पंहुचा उसका प्रेमी बता गया दूसरी वो जो लड़की ने बताई| बरहाल लड़की की जान बच गयी है मगर परिजनों की साख चली गयी है|
मामला गंगानगर और उसके आसपास का है| लाल दरवाजा स्थित एक स्पेयर पार्ट विक्रेता दुकानदार घटिया घाट पर तब पंहुचा जब लड़की गंगा में छलांग लगा चुकी थी| गंगानगर की रहने वाली युवती ने बताया कि उसके पिता और ताऊ में झगडा हो गया था जिसके फलस्वरूप उसके पिता ने उसकी पिटाई कर दी| इसी से झुब्ध होकर वो गंगा में कूद कर जान देने चली आई| वहीँ मौके पर पहुचे उसके प्रेमी ने बताया कि फोन आया था उसने बुलाया था| प्रत्यक्षदर्शी गोताखोरों ने बताया कि लड़की ने किसी से फोन मांग कर फोन किया| फोन पर लड़की कह रही थी कि अगर तुम शादी के लिए राजी नहीं हुए तो वो गंगा में कूद कर जान दे देगी| इसी के बाद उसने फोन वापस किया और अचानक गंगा में छलांग लगा दी|
मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल उसे बाहर निकाल लिया| मौके पर प्रधान सोताबहादुरपुर और क्षेत्रीय लेखपाल पहुच गए थे| लड़की को चौकी पर लाया गया और माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया|