जयपुर। जयपुर में बीजेपी की महारैली में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस को निशाना बनाया। मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देश को मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी है जिसके पास नेता भी नहीं है, नीति भी नहीं है, नियत भी नहीं, नैतिकता भी नहीं है। किसके भरोसे देश चलेगा? ऐसी कांग्रेस पार्टी को देश से हटाना होगा।
लगातार गिर रहे रुपये को लेकर मोदी ने सरकार पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि सरकार के सामने कई समस्याएं हैं। गिरती हुई सरकार को बचाएं या गिरते हुये रुपये को बचाएं। सोनिया गांधी की सरकार को रुपया बचाने की चिंता नहीं, सरकार बचाने की चिंता है। पांच साल का हिसाब देखें। पहला साल विरोधियों से हिसाब चुकता करने में खर्च करते हैं। इस देश को अगर हम कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनाते हैं तो कांग्रेस के रहते हुए हम भारत को भ्रष्टचार मुक्त करेंगे ये संभव नहीं है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए मोदी न कहा कि आज़ादी के बाद भी पूरा देश एक परिवार की भक्ति में लीन है। जबकि बीजेपी भारत भक्ति में लीन है। सवा सौ भारतवासियों के कल्याण को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जी-20 दौरे को लेकर भी मोदी ने पीएम को निशाना बनाया। मोदी ने कहा कि देश को कुछ पता नहीं चला, प्रधानमंत्री ने जी-20 समिट में देश के लिए क्या कहा, देश के लिए क्या पक्ष रखा कुछ पता नहीं चला।
मोदी ने कहा कि देश को चलाने की क्षमता नहीं है। वो लोग देश चला रहे हैं जिनकी कोई जवाबदेही नहीं है। ऐसा देश प्रगति की ऊंचाइयों को पार नहीं कर सकता। मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस को निशाना बनाते हुए अपने नाटकीय अंदाज में ए बी सी डी का मतलब समझाते हुए रॉबर्ट वाड्रा को भी लपेटा। मोदी ने कहा कि अब बच्चे स्कूल में पढ़ेंगे, A का मतलब आदर्श घोटाला, B का मतलब बोफोर्स गोटाला, C का मतलब कॉमनवेल्थ घोटाल और D का मतलब दामाद का कारोबार।
बता दें कि राजस्थान बीजेपी प्रमुख वसुंधरा राजे ने जयपुर के अमरुदों के बाग में सुराज संकल्प सम्मेलन के नाम से महारैली आयोजित की है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रैली में शामिल हुए। रैली के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। लाइव कवरेज के लिए 25 स्क्रीन लगाई गई हैं। 15 सभा स्थल और 10 शहर में प्रमुख स्थानों पर ये स्क्रीन लगाई गई हैं। मोदी की रैली से राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव अभियान का आगाज हो रहा है। खास बात ये है कि सभास्थल पर पहली बार मुस्लिम समुदाय के लिए अलग ब्लॉक बनाया गया। हालांकि इस बात के लिए बीजेपी की खासी आलोचना भी हो रही है।