मुस्लिम महासंघ ने की सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : मुजफ्फर नगर में भड़के दंगे के बाद सियासी पार्टियों सहित हिन्दू और मुसलमानों के संगठन भी अब सपा सरकार पर उंगली उठाने लगे हैं। मंगलवार को अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है।

muslim mahasanghमुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की कि मुजफ्फर नगर में दंगा कराने के जुर्म में समाजवादी पार्टी की सरकार को बर्खास्त किया जाये और तत्काल प्रदेष में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है उन्हें तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। जिन राजनैतिक लोगों पर मुकदमें हुए हैं उन्हे किसी भी पार्टी में चुनाव लड़ने से रोका जाये।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। चारो तरफ जंगल राज है। लोग डकैती लूट खसोट अपहरण आदि के शिकार हो रहे हैं। सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान साबिर हुसैन, युसुफ अंसारी, इमरान खान, जहां जेब अली, फरान हुसैन, अमजद हुसैन, इलियास अली, अफजल हुसैन, असद, मिर्जा आमिर, मिर्जा इमरान, मोहम्मद रिजवान, रिजवान अली, सुमित, छोटू आदि मौजूद रहे।