विमला देवी बनी नबाबगंज की नई बीडीओ

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सात विकास खण्ड क्षेत्र होने के बावजूद भी मात्र तीन बीडीओ के सहारे विकास कार्यों को धक्का लगाया जा रहा था। जिसमें गति लाने के लिए जनपद में एक और बीडीओ ने अपनी आमद करा दी है, जिन्होंने सोमवार को नबाबगंज ब्लाक में चार्ज ग्रहण कर लिया है।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि जनपद में मात्र बढ़पुर, कायमगंज व मोहम्मदाबाद में ही विकासखण्ड अधिकारियों की तैनाती की गयी थी। बाकी चार ब्लाकों को इन्हीं के सहारे चलाया जा रहा था। जिससे तमाम विकास कार्यों में भी बाधा आ रही थी। शाहजहांपुर की ज्वांइट बीडीओ विमला देवी का स्थानांतरण फर्रुखाबाद कर दिया गया। जिन्होंने सोमवार को जनपद के विकास खंड नबाबगंज का चार्ज ग्रहण कर लिया। अब जनपद में चार बीडीओ की तैनाती हो गयी है।
[bannergarden id=”11″]