FARRUKHABAD : फर्रुखाबाद से हरदोई की तरफ जा रही नीली बत्ती की एक स्कार्पियो सवार ने राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर मोड़ के पास एक बाइक सवार को कुचल दिया। स्कार्पियो के नीचे आया बाइक सवार 4 किलोमीटर तक कार से घिसटता रहा मगर जीप चालक ने गाडी नहीं रोकी| युवक के परखच्चे उड़ गए| जैनापुर में स्कार्पियो को ग्रामीणों ने रोक कर ड्राइवर की जमकर पिटायी की और मौके पर जाम लगा दिया। जीप में सवार आरटीओ बरेली अनिल त्रिपाठी की पत्नी उमा और हेमराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| गाड़ी में सवार सुधा के चाचा मौके से फरार होने में कामयाब हो गए| खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने इटावा बरेली मार्ग पर जाम लगा रखा है| मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुच गए है|
ग्राम सरह निवासी पंचम पुत्र मंगली अपने गांव से बाइक संख्या यूपी 76/ 8856 पर सवार होकर दोस्त रामौतार के साथ राजेपुर क्षेत्र के गांव भरखा जा रहे थे. तभी निविया तिराहे पर फतेहगढ़ हरदोई मार्ग पर चढ़े वैसे ही फतेहगढ़ की तरफ से जा रही नीली बत्ती की स्कार्पियो सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर सवारों को कुचल दिया। एक बाइक सवार स्कार्पियो में ही फंस गया और घसिटने लगा। शव घसिटता हुआ जैनापुर नौसेरा मार्ग तक पहुंचा तो एक साइकिल सवार को भी टक्कर लग गयी। ग्रामीणों ने आनन फानन में स्कार्पियो को रोक लिया और चालक को उतारकर जमकर धुनाई की। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। एक घायल युवक को लोहिया अस्पताल भेजा गया। पंचम के पैर व हाथ में गंभीर छोटे है. लोहिया अस्पताल में घायल पंचम पुत्र मंगली ने बताया दुर्घटना में घायल युवक उसका दोस्त है जो अपने भरखा जाने के लिए बाइक पर बैठ गया था. घायल पंचम चार भाई है. चारो भाई खेतीबाड़ी का काम करते है. दो बड़े भाइयो की शादी हो चुकी है. पंचम की शादी अभी नहीं हुई है. एक भाई उससे छोटा है.
[bannergarden id=”8″]
जीप में सवार आरटीओ बरेली अनिल त्रिपाठी की पत्नी सुधा और दृवार हेमराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| गाड़ी में सवार सुधा के चाचा मौके से फरार होने में कामयाब हो गए| खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने इटावा बरेली मार्ग पर जाम लगा रखा है| मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह पहुच गए है|
[bannergarden id=”11″]