गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू, जगह जगह हुई प्रतिमाओं की स्थापना

Uncategorized

FARRUKHABAD : गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर पूरे जनपद में उनके भक्तों ने बैन्डवाजों की धुन पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर गणेश जी की प्रतिमा का प्रतिष्ठापन कर पूजन-अर्चन प्रारम्भ किया।पन्डाबाग समिति की ओर से नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।

GANESH PRATIMA1सोमवार  से प्रारम्भ हुआ यह महोत्सव धूमधाम के साथ 15 सितम्बर तक जारी रहने के साथ ही इसी दिन स्थापित प्रतिमाएं गंगातट एवं पवित्र सरोवरों में विसर्जित की जायेंगीं। गणेश चतुर्थी महोत्सव कार्यक्रम कमेटी केअनुसार कायमगंज फूलमती मंदिर में प्रतिदिन आठ बजे आरती होगी। तथा १४ सितम्बर तक दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक कथावाचन के बाद रात्रि आठ बजे पुन:आरती और उसके उपरान्त प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से रात्रि के ११ बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। अंतिम दिन श्रीगणेश की भव्य महाआरती भी होगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आज महोत्सव के प्रथम दिन नगर के  मंदिरो  में गाँजे-बाजे केसाथ आतिशबाजी छुड़ाते हुए गणेश प्रतिमा ले जायी गई। जहां पूरे धार्मिक माहौल के बीच प्रतिमा का प्रतिष्ठापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष गौरव वर्मा,राजेन्द्र अग्निहोत्री,विक्रान्त वर्मा,अतुल तिवारी,मुकेश गुप्ता,मनोज वर्मा,मनोज गुप्ता,नरेन्द्र अग्रवाल,सुधीर मिश्रा,आलोक शाक्य,अजय शाक्य,संजीव शुक्ला,शिवसरन वर्मा सहित भारी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित रहे। उधर शिवाला भवन गंगादरवाजा में विशेष आक र्षक पांडाल को मंदिर का रूप देकर प्रतिमा स्थापित की गई। जहां भारी संख्या में पहुंचे गणेश भक्तों ने मत्था टेककर पूजन-अर्चन किया। इस आयोजन के अवसर पर किसन गुप्ता,अजय कौशल,हरीओम कौशल,ब्रजेश,गौरव कौशल,शिवमंगल,रजत,सौरभ सक्सेना,आशूू सक्सेना,अनिल गुप्ता,अनिल गुप्ता,हरीशरण कौशल,किसन कौशल,रवी गौतम,रवी कौशल,शशीकौशल,अमित कौशल सहित भारी संख्या में स्त्री व पुरूषों ने भगवान गणेश का पूजन-अर्चन कर श्रृद्धा केसाथ महोत्सव का शुभारम्भ किया।