दबंगई में ग्रामीण को गोली मारी, पुलिस ने लिखी सिर्फ एनसीआर

Uncategorized

FARRUKHABAD : पूरे क्षेत्र ने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी, लोग अपने अपने घरों में बैठे चौंक गये, जानकारी करने पर पता चला कि एक ग्रामीण को कुछ सत्ताधारी लोगों के चेहते दबंगों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया और मामले को रफादफा करने का प्रयास कर रही है।

बीते 6 जनवरी 2013 को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी राजू पुत्र उर्फ रजुआ पुत्र शिव किशोर यादव के खिलाफ थाना क्षेत्र के ही ग्राम नवादा निवासी अनिल ने अपनी पत्नी अंजू के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस बात को लेकर राजू व उसका परिवार अनिल के परिवार से खुन्नस मानने लगा और दबाव बनाकर मुकदमा वापस कराने का प्रयास कर रहा था। जब अनिल इस पर तैयार नहीं हुआ तो दबंगों ने कुछ कर गुजरने की ठान ली।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

amar singhशुक्रवार को तकरीबन 12 बजे अनिल का चाचा अमर सिंह व राधेश्याम पुत्र सुन्दरलाल राजपूत अपने खेत पर गया जो राजू के मकान के पास ही है। अमर सिंह और राधेश्याम को आया देख राजू और उसके परिवारियों ने विवाद करते हुए उन्हें घेर लिया। अमर सिंह ने बताया कि राजू ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उसके ऊपर फायर कर दिया। फायर उसके उल्टे पैर में लग गया। जिससे पैर की हड्डी टूट गयी। मारपीट में अमर सिंह का भाई राधेश्याम भी घायल हो गया।
फायरिंग की जानकारी पुलिस को बखूबी थी लेकिन आरोपी दबंग हैं और उनका सत्ताधारी लोगों के साथ उठना बैठना है। इससे खौफजदा पुलिस उचित कार्यवाही न करके मामले को सिर्फ मारपीट करार दे रही है। जिसके चलते पुलिस ने मात्र एनसीआर में ही मामला टरका दिया।

गोली से घायल अमर सिंह के भाई राधेश्याम ने थाना कमालगंज में तहरीर दी। पुलिस ने राधेश्याम की शिकायत पर संतोष, उसके भाई कौशलेन्द्र पुत्र शिवकिशोर यादव, बिंदा पुत्र चौबे यादव के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज महपतगौर ने बताया कि फिलहाल मारपीट की धाराओ में कार्यवाही की गयी है। गोली लगने की पुष्टि होने पर मुकदमा बदला जायेगा।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जेएनआई को बताया कि थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करायी जायेगी।