व्यक्ति निर्माण ही राष्ट्र निर्माण: ब्रह्मदत्त अवस्थी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शिक्षक दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बरगदियाघाट में आयोजित किये गये एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे डा0 ब्रह्मदत्त अवस्थी ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण व्यक्ति के निर्माण पर ही निर्भर करता है। इसलिए व्यक्ति के निर्माण से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

brahamdutt awasthiकार्यक्रम में पहुंचे श्री अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री अवस्थी ने कहा कि मां की कोख से अपने आंगन में व्यक्ति का जन्म होता है तो उसमें निहित सामर्थ्य का प्रकाशन आचार्यशाला में होता है। यह शाला नर से नारायण बनाने की पुण्य स्थली है। राज्य का हर बच्चा इस पुण्य स्थली में प्रवेश करे यह मां बाप और गुरू का पावन धर्म है। शिक्षक सतत सचेत रहकर शिशुओं को इस पुण्य स्थली में लाने और संस्कारित करने का दायित्व निभायें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यक्रम में पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत मिश्रा ने विद्यालय के आचार्य को प्रसस्तिपत्र देकर व अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया। श्री मिश्रा ने कहा कि विद्या पाने के लिए व्यक्ति को अच्छा विद्यार्थी बनना होगा। फिर चाहे उसे कितनी भी कठिनाइयों में अध्ययन कार्य करना पड़े। इस दौरान भूरे सिंह, राजेश, विजय, आवेश, निशा, प्रिया, रामबाबू आदि मौजूद रहे।