सपा ने निकल भटकल से हमदर्दी दिखाने वाले फारुकी की छुट्टी को

Uncategorized

farooquiनई दिल्ली। आतंकी यासीन भटकल पर विवादित बयान देना सपा नेता कमाल फारुकी को भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें नेशनल सेक्रेटरी पद से हटा दिया है। फारुकी ने भटकल की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा किया था।

दरअसल भटकल की गिऱफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी नेता कमाल फारुकी ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया था। उन्होंने कहा कि आतंकी यासीन भटकल पर कार्रवाई सिर्फ इसलिए ना हो कि वो मुसलमान है। उन्होंने कहा कि दोष साबित होने से पहले उसे आतंकवादी कहना ठीक नहीं है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विपक्षी पार्टियों ने इस बयान की कड़ी निंदा की। बीजेपी का कहना था कि समाजवादी पार्टी के नेता का ये बयान मुस्लिम वोट बैंक के नजरिए से दिया गया है। हालांकि अपने बयान उठे विवाद के बाद फारुक ने माफी मांग ली थी। गौरतलब है कि यासीन भटकल पर मुंबई हमले समेत देश में तमाम जगहों धमाके कराने का आरोप है।