आलू उत्पादन व जरदोजी के लिए ऋण उपलब्ध करवायें बैंकें

Uncategorized

FARRUKHABAD : नाबार्ड के उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक के के गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में आयोजित अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक में बैंकर्स से कहा कि जनपद आलू उत्पादन का बड़ा श्रोत है। जिससे आलू उत्पादन व जरदोजी के कार्यों के लिए बैंकें समय से ऋण उपलब्ध करवायें।

k k guptaसभी बैंकर्स ग्रामीण क्षेत्रों के होने वाले संयुक्त देयता समूह गठन के कार्य में रुचि लेकर समूह की आमदनी बढ़वाने का प्रयास करायें ताकि वे समूह बनाकर अपने छोटे मोटे कार्य करके अपनी जीविका का अर्जन कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद आलू उत्पादन का एक बड़ा क्षेत्र है। उसके विकास के लिए किसान, उद्योग, व्यापारी कार्य करना चाहें तो उन्हें भी ऋण सुविधायें मुहैया कराई जायें। जरदोजी के क्षेत्र में भी समूह गठन की अपार संभावनायें हैं। इनके भी समूह का गठन कर कार्य को बढ़ाया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बैंकर से कहा कि आप का क्रेडिट रेशिओ (ऋण अनुपात) जमा की अपेक्षा काफी कम है और क्रेडिट कार्डों के लक्ष्यों का भी अनुपात कम है। उसे बढ़ाने पर सभी बैंकर्स जुट जायें और ऋण की वसूली के लिए सभी बैंकर्स आन लाइन विवरण तत्काल उपलब्ध करवायें। जिससे कि वसूली कार्य में गति आये। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों को नई ब्रांच खोलने का लक्ष्य दिया गया है, वह अपने लक्ष्यों को शीघ्रता प्राप्त करें।

लीड बैंक मैनेजर राधेश्याम दुबे ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को भविष्य में कितनी नई ब्रांच खोलना है के विषय में बताते हुए अपने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क और स्वीकृति लेकर नई ब्रांचें खोलने हेतु कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने भी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों हेतु बताया कि बैंकर्स उन्हें क्रेडिट कार्ड के आधार पर ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवायें। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रबंधक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उप महाप्रबंधक नाबार्ड संजय कुमार भी मौजूद रहे।