FARRUKHABAD : मंगलवार को सदर तहसील में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में कुल 167 शिकायतीपत्र आये। जिनमें से मात्र 8 शिकायतीपत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि विवाद से सम्बंधित आयीं। तहसील दिवसों की जनता में घटती लोकप्रियता व विश्वसनीयता की मुख्य बजह अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद समस्याओं का मौके पर निस्तारण न किया जाना है।
जिलाधिकारी नें प्रभागीय वन निदेशक व मनोरंजन कर अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये साथ ही दोनो अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिये हैं। इसी के साथ ही जिलाधिकारी नें खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज सुमित कुमार वर्मा के अन्य मामले में क्लास लगाई। इस दौरान जिलाधिकारी नें कई अधिकारियों को सम्वन्धित प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि मामलों का शीघ्र निस्तारण नही किया हीला हबाली की गयी तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बहीं जिलाधिकारी नें प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव का 9 सितम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके लिये सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों के अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देशों के साथ साथ तैयारियों में भी सहयोग करें।
कायमगंज तहसील दिवस में अपरजिलाधिकारी आलोक सिंह ने अधिकारियों से कहा कि कार्य में शिथिलिता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उनका कहना था कि हर तहसील दिवस की मानीटरिंग होगी। जोक कार्य में शिथिलता का दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभाग से उच्च अधिकारियों को उसके विरूद्ध कार्यवाही के लिए संस्तुति की जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा,तहसीलदार रामजी,क्षेत्राधिकारी अशोक रावत,खंड शिक्षाधिकारी जगरूप शंखवार,कोतवाली प्रभारी मो०मुस्लिम खां सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।