मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और कांग्रेसी सांसद मधुयाक्षि गौड़ पर संसद में गालियां देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा दोनों पर धमकाने का इल्जाम भी लगा है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तेलंगाना के मुद्दे पर सदन स्थगित होने के बाद संदीप दीक्षित ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों को गालियां और धमकी दी।
भाजपा का कहना है कि संदीप दीक्षित ने संसद में कहा, ‘हम देखेंगे की आप दिल्ली में कैसे रहते हो।’
लोकसभा में सोमवार को तेलंगाना पर कांग्रेस और टीडीपी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद लोकसभा में इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर आए थे। हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित भी कर दी गई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भाजपा सांसद शहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर आज तो कांग्रेस सांसदों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। कभी ऐसा व्यवहार नहीं हुआ। कार्यवाही स्थगित होते ही कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने टीडीपी सांसदों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर स्पीकर से मुलाकात भी की है। वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि भाजपा केवल राजनीति कर रही है। संदीप दीक्षित या मधुयाक्षि गौड़ ने ऐसा कुछ नहीं कहा बल्कि टीडीपी सांसद ही तेलुगू भाषा में उन्हें और उनके नेता को गालियां दे रहे थे।
कांग्रेस सांसद पोन्नम प्रभाकर ने एन शिवप्रसाद पर भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित ने तो कहा था कि इस तरह का व्यवहार दिल्ली के लोग कैसे सहन करेंगे।
लोकसभा में आज हंगामे के बाद कांग्रेस और टीडीपी के नौ सांसदों को निलंबित भी कर दिया गया।