ट्रक से गिरकर एकलौते पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Uncategorized

KAIMGANJ {FARRUKHABAD} : ट्रक का रस्सा खींचते समय युवक ट्रक से नीचे गिर गया। जिससे युवक की मौत हो गयी। इकलौते पुत्र का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कायमगंज क्षेत्र के गांव डुन्डीगढ़ी निवासी रामभजन उर्फ जखई का इकलौता बेटा दिनेश परिवार के भरण-पोषण के लिए ट्रक पर कन्डेक्टर का काम करता था।उसका ट्रक गत माह की 28 तारीख को माल लोडकर कानपुर गया था। जहां न्यू ट्रान्सपोर्ट किदवई नगर कानपुर पर मौसम की खराबी भाप कर वह अपने ट्रक पर लदे माल को तिरपाल से ढांककर फुरसत ही हुआ था कि तब तक वहां खड़े दूसरे ट्रक के चालक व परिचालक ने अपने ट्रक पर तिरपाल करने के लिए उससे मदद मांगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

dineshदिनेश उसके ट्रक के ढाले पर चढ़ा तिरपाल डलवा रहा था उसी समय एलटी लाइन का करन्ट उसे लगा। जिसके जोरदार झटके के साथ वह वहीं नीचे जा गिरा। विद्युत करन्ट की झुलसन और ऊंचाई से गिरने के कारण गम्भीर हालत होते ही उसे पड़ोस के किसी निजी चिकित्सक को दिखाया। जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कानपुर से एम्बुलेन्स गाड़ी द्वारा मृतक का शव उसके पैतृक आवास गांव डुन्डीगढ़ी कायमगंज लाया गया। शव आते ही अपने इकलौते बेटे की लाश से लिपटकर पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक दिनेश की मां उस समय उसे छोड़कर चली गई थी। जब उसकी उम्र मात्र डेढ़ वर्ष की थी।

घटना की सूचना पाकर जहां गांव व पड़ोस के लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे वहीं कस्बा चौकी प्रभारी गया प्रसाद अपने हमराह फोर्स के साथ मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिवारीजनों को ढंाढस बंधाया। दिनेश जिस ट्रक पर नौकरी करता था उस ट्रक का मालिक तथा जिस ट्रक पर चढऩे से घटना घटी उसका मालिक भी मौके पर पहुंच गया। दोनों के बीच समझौता होने पर कुछ सम्मानित लोगों के सामने मृतक के पिता को दोनों ट्रक मालिकों ने एक लाख रूपया मुआवजा देने की हामी भर ली।