शहर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में सर्वोदय मण्डल ने निकाली पदयात्रा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर की खस्ताहाल सड़कों व जगह जगह गड्ढों से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निजात दिलाने के लिए सर्वोदय मण्डल एवं मित्र मण्डल के बैनर तले लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने अन्य साथियों के साथ नाला मछरट्टा से कादरीगेट तक पदयात्रा निकाली।

laxman singh advocateपदयात्रा का शुभारंभ रविवार को सुबह 7 बजे नाला मछरट्टा तिराहे से किया गया। पदयात्रा साहबगंज चौराहा, लिंजीगंज कादरीगेट तक निकाली गयी। जिसमें जगह जगह खराब सड़कों के किनारे बसे लोगों ने भी भाग लिया। पद यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं ने तय किया कि मंगलवार को सभी लोग घटियाघाट तिराहे पर खस्ताहाल सड़क वाली जगह पर आम सभा करेंगे और रोड जाम करेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यदि 2 अक्टूबर तक खस्ताहाल सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया तो आम सहमति से आमरण अनशन किया जायेगा। तब तक हर दूसरे दिन प्रातः काल 7 बजे से 8 बजे तक पदयात्रा निकालकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नींद हराम करते रहेंगे एवं फर्रुखाबाद के सांसद के जनपद आगमन पर अहिंसात्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन भी किया जायेगा।
पद यात्रा में बजरंग बहादुर सिंह, मुन्नालाल राजपूत, अनीश भाई, बसीर मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, गोपालबाबू पुरवार, विद्यानंद आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, अशोक राजपूत, अनिल कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र पाठक, रमेशचन्द्र गुप्ता, अश्वनी कुमार सिंह, शिवनरायन वर्मा, संजय राठौर, राघवेश द्विवेदी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।