दलित रसोइया ने लगाया प्रधान व प्रधानाध्यापिका पर भेदभाव का आरोप

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में दलित रसोइय़ो से भेदभाव के किस्से अभी भी कम नहीं हुए है. एक बार फिर एक दलित रसोइया ने भेदभाव का आरोप लगाया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने शनिवार को बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राइमरी विद्यालय चिलौली में कार्यरत रसोइया शशी ने बीएसए से स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका अन्य तीन रसोइयाओं तथा ग्राम प्रधान पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
bsa narendra sharma copyउसने कहा कि वह दलित वर्ग से है इसलिए उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका मुन्नीदेवी ने इन आरोपों को निराधार बताया। प्रधानपति नन्नू गंगवार ने बीएसए को बताया कि यह रसोइया कार्य नहीं करना चाहती है। इसलिए झूठे आरोप लगा रही है। बीएसए ने सुझाव दिया कि यदि यह सही कार्य नहीं कर रही है तो इसके स्थान पर इसकी बेटी को कार्य दे दिया जाए। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी जगरूप सिंह शंखवार तथा अन्य एबीआरसी से आवश्यक जानकारी ले दिशा निर्देश दिये।