फर्रुखाबाद: बिना सरकारी आदेश के २१ से २९ तारीख तक मैडम ने बच्चो की छुट्टी कर दी| औचक निरीक्षण करने पहुचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में सब कुछ गोल माल मिला| फलस्वरूप सभी शैक्षिक स्टाफ का वेतन रोक जबाब तलब किया गया है|
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मैडम और सर के लिए कमाई का बड़ा जरिया बन गया| न ऊपर (बड़े अफसरों) का डर न नीचे (बच्चो) की चिंता| सरकारी बजट को हिल्ले लगाने के सिवा पढ़ाई और उसकी गुणवत्ता से कोई लेना देना नहीं| जनपद के कायमगंज और नवाबगंज ब्लाक के कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में नए आये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा घोटाला पकड़ा है| औचक निरीक्षण में निकले साहब को बच्चो विहीन विद्यालय मिला| पूछताछ में मैडम ने बताया कि विद्यालय की 21 से 29 तक छुट्टी कर दी है और छुट्टी के बाद भी बच्चे घरो से वापस नहीं लौटे| चमड़े का सिक्का चलाने के दंडस्वरूप बी एस ए ने दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कांती मिश्र और अनुराधा मिश्रा का वेतन रोकते हुए जबाब तलब किया है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]