अस्पताल परिसर में एम्बूलेंस खड़ी करने के विवाद में चालको ने किया चक्का जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर में समाजवादी सेवा की एम्बूलेंस खडी करने को लेकर बबाल खडा हो गया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद जिले भर में चालकों ने अपनी अपनी एम्बूलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर खडी कर दी और ऐलान किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह चक्का जाम किये रहेगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
108 ambulence copyसमाजवादी सेवा के एमटी पुष्पेन्द्र निवासी रूहेला और राजेपुर अस्पताल परिषद के रहने वाले विवेक और अरविन्द के बीच गाडी खडी करने को लेकर विवाद हो गय। पुष्पेन्द्र ने यह जानकारी अपने अन्य साथियों को दी। जिससे लिंजीगंज, कमालगंज, बरौन , मुहम्मदाबाद, पुलिस लाइन के भी एम्बूलेंस चालक अपनी अपनी गाडियां लेकर राजेपुर अस्पताल पहुच गये और उन्होंने वहां ऐलान किया एम्बूलेंस सेवा तब तक बंद रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। बबाल की सूचना पर थानाध्यक्ष एके सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने समझा बुझाकर मामला रफा दफा किया। पुष्पेन्द्र की तरफ से मामला दर्ज करा दिया गया है।