FARRUKHABAD : भाजपा नेता के पुत्र की चार दिन पूर्व बरेली हाइवे पर स्कूली छात्र को बचाने पर अनियंत्रित हुई कार पुल से नीचे आ गिरी थी। जिससे कार में सवार पत्रकार, उनकी पत्नी और भाई घायल हो गये थे। उपचार के दौरान चार दिन बाद पत्रकार की मौत हो गयी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक गंगा समग्र बृजकिशोर मिश्रा निवासी भोलेपुर के पुत्र क्रांति किशोर मिश्रा एक टीवी चैनल में रिपोर्टर थे। बीते चार दिन पूर्व चैनल के ही एक कार्यक्रम में लखनऊ से अपनी इनोवा कार द्वारा पत्नी नीतू, भाई राजन व 6 वर्ष की पुत्री के साथ रामपुर गये थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब क्रांति किशोर वापस लौट रहे थे तो बरेली हाइवे पर स्थित पुल पर एक स्कूली छात्र अचानक कार के आगे आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। कार में बैठे सभी लोग ंगंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को बरेली स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती किया गया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जहां उनके छोटे भाई रजत को दिल्ली के लिए रिफर कर दिया गया था। पत्नी व पुत्री को लखनऊ रिफर किया गया था। क्रांति किशोर का उपचार बरेली में चल रहा था। जहां शुक्रवार रात क्रांति किशोर ने अंतिम सांस ली। शनिवार प्रातः क्रांति किशोर का शव लोहिया अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिद्धार दुबे, भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, मुकेश राजपूत, डा0 राजेश्वर सिंह, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, प्रांशुदत्त द्विवेदी, दिलीप भारद्धाज, प्रदीप सक्सेना, भूदेव राजपूत, सुरेन्द्र कटियार आदि लोग सांत्वना देने पहुंचे।