गोलियों की गूँज, पथराव के साथ खत्म हुआ चुनाव का पहला चरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज सुबह से शुरू हुए बढपुर और कमालगंज ब्लाक के जिला पंचायत व् प्रधानी के चुनाव का पहला चरण गोलियों, पथराव, लाठी डंडे से शुरू हुआ.

चुनावी हिंसा का असर सबसे ज्यादा ब्लाक कमालगंज क्षेत्र में रहा, जहां लोगों में बोट डालने को लेकर उत्साह देखा गया वहीं लोगों में चुनावी हिंसा को लेकर काफी भय व्याप्त रहा. चुनावी मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों व् भूतपूर्व प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए हिंसा में वेचारे मतदाता अपने आपको असहाय समझ रहे थे.

वहीं मतदाताओं में फर्जी मतदान को लेकर काफी आक्रोश रहा जिसका नतीजा गोलियों, पथराव व् लाठी डंडों से शुरू होकर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष तक साफ़ दिख रहा था. कई जगह तो मतदान निरस्त भी हुआ.

जिसका जीता जागता उदाहरण व् पल-पल की खबर JNI की तरफ से आपकी सेवा में-

१- ब्लाक कमालगंज के सर्फाबाद गाँव में मतदान के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्षों में फायरिंग, पथराव हुआ जिसमे कई लोग घायल हुए.

सकीला ५० वर्ष पत्नी नायव खां, खालिद २२ वर्ष पुत्र सविर, रशीद २८ वर्ष पुत्र आसिफ, असलम ४५ वर्ष पुत्र अलिदराज व् कमरून हसन ३० वर्ष पत्नी अनीस घायल हुए जिन्हें १०:२५ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

२- बढ़पुर ब्लाक में धन्सुआ मतदान केंद्र पर पीठासीन पर भेदभाव का आरोप मतदाता परेशान.

३- ब्लाक कमालगंज में शेखपुर, मोहनपुर और दिनारपुर में पोलिंग डंप का लगा आरोप.

४- ब्लाक कमालगंज में भटपुरा मतदान निरस्त फायरिंग, पथराव और बैलेट पेपर फाड़े गए. कई घायल डीएम के धन लक्ष्मी, एसपी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं सिन्धौलीं में प्रधान रामवीर और प्रत्याशी विश्राम सिंह में मारपीट.

५- ब्लाक कमालगंज- मारपीट संघर्ष के बाद देवरान गढ़िया मतदान निरस्त. ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट चन्द्रभान पर फर्जी वोटिंग करवाने का लगाया आरोप.

६- सत्ता के दुर्पयोग का आरोप ब्लाक कमालगंज के उत्तरी क्षेत्र के प्रत्याशी रोहिताश ने तहसीन पर सत्ता का दुर्पयोग और फर्जी वोटिंग कराकर पोलिंग डंप कराने का लगाया आरोप. BSP एमएलए ताहिर के भाई तहसीन बोले कि विरोधी जीत से बौखला कर झूंठा आरोप लगा रहे हैं.

७- फर्जी वोटर गिरफ्तार कमालगंज ब्लाक के देवरान गढ़िया में पुलिस ने फर्जी मतदान करते फतेहगढ़ भूसा मंडी के सरताज को दवोचा. वहीं अमानावाद में पुलिस ने फर्जी मतदाताओं को खदेड़ा.

८- पोलिंग डंप की सूचना पोलिंग डंप की सूचना पर डीएम के धन लक्ष्मी और एसपी अखिलेश कुमार ने ग्राम शेखपुर में भीड़ को खदेड़ा. और ३ लोगों को किया गिरफ्तार. डीएम, एसपी के जाते ही फिर वही माहौल.

९- ब्लाक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम महमदपुर अचरा में फायरिंग, मारपीट से २ लोग घायल. नगला दौड़ और पतौन्जा में भी चुनावी हिंसा से मुस्त्याक अली पुत्र असफाक अली, शाकिर पुत्र साजिद, फिरोज पुत्र असफाक घायल.

१०- कमलागंज ब्लाक के ग्राम बंथल शाहपुर में ब्लाक प्रमुख और किस्मतजंग के समर्थकों में जमकर फायरिंग, अजीजलपुर में भी फायरिंग से ३ लोग घायल हुए.

११- फतेहुल्लापुर ग्राम सभा कमालगंज के भवुआ गाँव में मतदान को लेकर तहसीन और रोहिताश समर्थकों में संघर्ष. जमकर हुयी मारपीट एसपी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे.

१२- अहमदपुर देवरान में प्रधान और अन्य प्रत्याशियों में हुआ संघर्ष, फायरिंग, पथराव और मतपत्रों की हुयी लूट. एडीएम, एएसपी मौके पर मतदान निरस्त.

१३- ब्लाक बढ़पुर के ग्राम रसीदपुर मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर अवधेश और नरेन्द्र भिड़े, जमकर हुयी मारपीट, नरेन्द्र घायल.