सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखे लिंक

Uncategorized

Lapto Job onlineबेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए 30 अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया है।
विज्ञान व गणित के सहायक शिक्षकों के लिए स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व बीएड टीईटी पास वाले पात्र होंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान के 14,667 और गणित के 14,667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर किए जा सकेंगे।
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।
इसके लिए नकद भुगतान के साथ एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकेगा।