फ़र्रुखाबाद: मशहूर स्थानीय शायर वसी अहमद ‘वसी’ का मंगलवार शाम लगभग साढे आठ बजे हार्ट अटैक के कारण इंतिक़ाल हो गया. लगभग 55 वर्षीय श्री वसी के पुत्र को दिल्ली मे सूचना दे दी गयी है. परिजनो के अनुसार संभवत: बुधवार को बाद नमाज़ ज़ोहर तद्फ़ीन की जायेगी.
मशहूर शायर वसी अहमद वसी का हृदयगति रुकने से अचानक इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही उनके घर पर उनके शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गयी। उन्हें बुधवार को सुपुर्दे-खाक किया जायेगा।
पिछले 13 सालों में श्री वसी ने उर्दू की शमा को बुलंद करने के लिए पूरी ताकत लगायी। फर्रुखाबाद महोत्सव और रामनगरिया के मुशायरों को नयी शक्ल और ऊंचाइयां देने में वसी का खास रोल रहा। हालांकि मुशायरों के नियमित आयोजन कराने के लिए उनके सामने पैसे की समस्या सदैव आड़े आयी। लोगों ने उन्हें सहयोग दिया भी और नहीं भी। मुशायरों के मंचों पर उनकी मौजूदगी मुशायरे की कामयाबी के लिए काफी होती थी। वरिष्ठ कवि डा. शिव ओम अंबर, ओम प्रकाश मिश्र कंचन, महमूद अली महमूद, राकेश चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल तिवारी, पप्पन मियां वारसी, वसीमुज्जमां खां, हाजी अहमद अंसारी, सचिन यादव, उर्मिला राजपूत आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके न रहने से फर्रुखाबाद को अपार क्षति हुई है।