डीएम का निरीक्षण: कोतवाली के मालखाने में रखे सामान की सूची नदारद

Uncategorized

फर्रूखाबादः जिलाधिकारी पवन कुमार ने अचानक कोतवाली फतेहगढ का औचक निरिक्षण किया, इस दौरान उन्होने कोतवाल से पीस कमेटी के निष्‍क्रिय पदाधिकारीयो को हटाने कि बात कही।

DM SPजिलाधिकारी पवन कुमार पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के साथ जैसे ही शहर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस के कर्मचारियो मे हडकप मच गया। डीएम, एसपी सीधे कोतवाल के कार्यलय मे पहुंचे और अभिलेखो को तलब किया। दोनो अधिकारीयो ने अभिलेखो का निरिक्षण करने के बाद कोतवाल रूम सिेह यादव को शातिर व फरार अपराधियो को शीध्र पकड़ने के निर्देश दिये। अभिलेख निरिक्षण के बाद डीएम,एसपी ने कोतवाली कार्यलय का भी निरिक्षण किया उन्होने अभिलेखो का रखरखाव ठीक ना होने पर मौके पर मौजूद कार्यलय मुन्शी कि क्लास लगा दी। मालखाने के रखरखाव पर भी उन्होने नाराजगी व्यक्त कि। अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मालखाने में रखे सामान की सूची तक नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक के साथ डीएम ने कोतवाली के भवन व बैरिकों की जर्जर हालत पर कोतवाल रूम सिेह यादव को तलब कर लिया। कोतवाल ने डीएम को बताया कि उन्हे सिर्फ कोतवाली के भवन व रखरखाव का ही बजट मिला था, जिससे कोतवाली का रंगरोगन करा दिया गया है। इस दौरान ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट, नगर मजिस्टेट प्रभुनाथ, नगर क्षेत्रधिकारी वाई पी सिंह के अलावा सयुक्त मजिस्टेट आलोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।