सीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया अनशन समाप्त

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नौसारा, नगला खेमरैंगाई के ग्रामीणों पर  सहकारी समिति बलीपुर के अधिकारियों व बैंक कर्मियों के द्वारा फर्जीबाड़ा कर उनके नाम से ऋण निकालने के विरोध में बीते दिन से ग्रामीण अनशन पर बैठे थे. सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा जाँच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अनशन समाप्त कर दिया.
[bannergarden id=”8″]
5Farzi bakayedaarग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा बलीपुर सहकारी समिति से कोई भी ऋण न लेने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऋण वसूली के नोटिस थमाये जा रहे हैं। आये दिन ग्रामीणों को घर पर आकर ऋण का तगादा किया जा रहा है। जबकि इस समस्या के सम्बंध में 26 अप्रैल व 27 मई को भी अवगत कराया जा चुका है।
[bannergarden id=”11″]
जिसमें एआर, एडीसीओ सदर व कायमगंज द्वारा जांच भी की जा रही है। लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीणों पर पैसे वसूलने का दबाव बैंक कर्मियों, समिति के सचिव व बैंक कर्मियों द्वारा बनाया जा रहा है। जबकि तीन व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। लेकिन उनके नाम भी बकाया दिखाकर बिल भेजे जा रहे हैं।
रुपये जमा करने के लिए ग्रामीणों पर बैंक कर्मचारी, समिति के सचिव व अध्यक्ष दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि फर्जी ऋण मामले की जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाये तथा वसूली के नाम पर किये जा रहे उनके उत्पीड़न को अतिशीघ्र रोका जाये।