जन्म से पूर्व ही बच्चे होने लगे ऑनलाइन

Uncategorized

अपने प्रिय दोस्तों के नवजात शिशुओं को देखने के लिए अस्पताल जाना अब पुराने दिनों की बातें होने वाली हैं। क्योंकि अब अभिभावक भी जमाने के साथ तेजी से नई तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं। नवजात शिशु के जन्म लेते ही अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन कर देते हैं। उनकी फोटो इंटरनेट पर डाल देते हैं ताकि उनके सभी परिचित इंटरनेट पर ही बच्चे को देख लें।

एक नई रिसर्च के मुताबिक दस में से आठ बच्चे जन्म लेने के तुरंत बाद ही इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ अभिभावक तो उनके बच्चों के जन्म से पूर्व ही उनका ई-मेल बना चुके होते हैं और कुछ अपने बच्चों का प्रोफाइल फेसबुक पर डाल देते हैं। यदि आंकड़ों की मानें तो नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए आज के अभिभावक अपने नवजात की फोटो इंटरनेट पर डाउनलोड करने में देरी नहीं करते हैं और साथ ही उनका अकाउंट भी खोल देते हैं।

इतना ही नहीं इन दिनों तो अभिभावक अपने शिशु के जन्म से पहले की गर्भ की स्केनिंग वाली फोटो तक भी डाउनलोड करने लगे हैं। कुछ 4 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों का ई-मेल बना देते हैं, भले ही उसका इस्तेमाल बच्चों को कई वर्षों के बाद करना होता है। इस शोध में ब्रिटेन और आठ अन्य औद्योगिक देशों की करीब 2200 माताओं को शामिल किया गया था।

जिसमें पाया गया कि ब्रिटेन के 23 प्रतिशत बच्चे अपने जन्म से पहले ही इंटरनेट पर नजर आने शुरू हो गए हैं। उनकी माताएं उनकी सोनोग्राम वाली फोटो ऑनलाइन डाउनलोड कर रही हैं। कुछ 37 प्रतिशत माताएं बच्चों के जन्म के तुरंत बाद उनकी फोटो डाउनलोड करने में देरी नहीं करती है।