FARRUKHABAD : शासन स्तर से शिक्षामित्रों का मानदेय उनके एकल खातों में भेजे जाने की योजना के तहत शिक्षामित्रों की सभी प्रपत्र सहित फाइलें बीएसए कार्यालय में जमा करने के बावजूद डाटा आनलाइन नहीं किया गया। जिससे शिक्षामित्रों का कई माह का मानदेय लटक गया। गुस्साये शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
[bannergarden id=”8″]
शिक्षामित्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसए कार्यालय में उन्होंने खाता संख्या सहित सभी प्रपत्र जमा कर दिये। लेकिन फाइलों की फीडिंग अभी तक नहीं की गयी। जिस कारण शिक्षा मित्रों का जुलाई अगस्त का मानदेय नहीं मिल सका है। शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर हैं।
[bannergarden id=”11″]
बीएसए कार्यालय पहुंचे लगभग आधा सैकड़ा शिक्षामित्रों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की व मांगों से सम्बंधित ज्ञापन पत्र बीएसए को सौंपा।