भाजपा के जिला व मंडल अध्यक्षों को मिलेगी सेलरी

Uncategorized

BJP DINESH KATIYARफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी अपने जिला व मंडल अध्यक्षों को संगठन चलाने के लिए मासिक भाता मिलने जा रहा है| मोदी के गुजरात में भाजपा संगठन चलाने की सफल तरकीब को यू पी में भी लागू किया जा रहा है| अब पार्टी के अध्यक्षों को संगठन के छोट-छोटे कार्यों के लिए दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी से जिलाध्यक्षों को हर माह 25 हजार और मंडल अध्यक्षों को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता मिलेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कानपुर प्रांत की बैठक में जानकारी मिलने के बाद से पार्टी नेता उत्साहित हैं। दरअसल पार्टी ने इन दिनों आजीवन निधि संग्रह का काम शुरु कर रखा है। पांच हजार से लेकर पांच सौ रुपये तक के कूपन से बूथ स्तर से धन संग्रह करने का काम तेजी से चल रहा है। इसीलिए उम्मीदवार घोषित करने में विलंब किया जा रहा है। दावेदारों से भी निधि जमा कराने में सहयोग लिया जा रहा है। इन कूपनों के जमा होने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। आजीवन सहयोग निधि की रकम जमा होने के बाद इसके ब्याज से अध्यक्षों को मासिक भत्ता देने का काम शुरु किया जायेगा। जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश कटियार के मुताबिक कि इस बारे में क्षेत्रीय बैठक में बताया गया है। अभी कोई सर्कुलर नहीं आया है। इस मासिक खर्व के मिलने के बाद संगठन के कार्य चलाने में आसानी होगी।