VHP की 84 कोस परिक्रमा, नृत्य गोपाल दास अरेस्ट

Uncategorized

gopal das arrestअयोध्या। यूपी के 6 जिलों में वीएचपी मनाही के बावजूद 84 कोसी परिक्रमा यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा के मद्देनजर पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अब से कुछ देर पहले राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। महंत को मंदिर से बाहर निकलते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंदिर से बाहर नहीं जाने दिया। इससे पहले आज सुबह राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। वेदांती रोक के बावजूद परिक्रमा करने जा रहे थे।
वहीं, रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें अयोध्या जाते वक्त लखनऊ के चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। रामचंद्र बीजेपी के दूसरे विधायक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले शनिवार को बहराइच से बीजेपी एमएलए सावित्री फूले को गिरफ्तार किया गया था।इसके अलावा अयोध्या से मखोड़ा जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″]
दरअसल फैजाबाद और बस्ती की सीमा पर मौजूद मखोड़ा से ही वीएचपी अपनी चौरासी कोसी परिक्रमा की शुरुआत करने वाली है। वीएचपी के नेता पहले अयोध्या में सरयू घाट पर पूजा करेंगे और उसके बाद मखोड़ा का रुख करेंगे। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अयोध्या में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि आज बाजार खुले रहेंगे। अभी तक पूरे यूपी से करीब 600 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है।
[bannergarden id=”11″]
प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या में होने की खबर है, प्रशासन ये पता करने में जुटा है कि वो कहां हैं। अशोक सिंघल सुबह साढ़े नौ बजे लखनउ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक वीएसपी ने अपने कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे जत्थों में बांट दिया है और कहा गया है कि अगर बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हो जाती है तो भी छोटे-छोटे कार्यकर्ता सरयू घाट तक पहुंचें। अयोध्या में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को मंगाया गया है। डीएम, कमिश्नर, एसपी और डीआईजी जैसे तमाम बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं। सभी रास्तों की भारी बैरीकेडिंग की गई है।
गौरतलब है कि इस विवादित यात्रा पर यूपी सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी जायज ठहराया है। 6 जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा को लेकर वीएचपी और यूपी की अखिलेश सरकार के बीच तनातनी चल रही है।