ट्रैक्टर की टक्कर से शिक्षक की टांग टूटी, पत्नी घायल

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी एक शिक्षक की बाइक ट्रैक्टर में भिड़ जाने से उसकी टांग टूट गयी। बाइक पर बैठी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[bannergarden id=”8″]
शनिवार को नबावगंज में तैनात शिक्षक साधौ सिंह किसी कार्य से फर्रुखाबाद आये हुए थे। जहां से अपने गांव हरदुआ के लिए बाइक द्वारा पत्नी के साथ जा रहे थे। तभी महमदपुर के पास सामने से आये बघौना निवासी हरिश्चन्द्र ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर बाइक में मार दी। जिससे शिक्षक व उसकी पत्नी बाइक सहित दूर जा गिरे। जिससे शिक्षक की टांग टूट गयी व उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। शिक्षक के परिजनों को सूचना दी गयी तो परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया।
[bannergarden id=”11″]