बडे-बूढे हनुमान मंदिर की मूर्ति खंडित होने से हड्कंप

Uncategorized

FARRUKHABAD : सैकड़ों वर्षों से लोगों की आस्था का केन्द्र बने अढ़तियान स्थित बडे बूढ़े हनुमान की मूर्ति अचानक चटक कर फर्श पर बिखर गयी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया। मूर्ति को देखने के लिए भीड़ मंदिर के आस पास जमा हो गयी है।
[bannergarden id=”8″]
hanumanबड़े बूढ़े हनुमान जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केन्द्र है। हनुमान जयंती हो या राम जन्म, विशेष तौर पर मंदिर में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। सैकड़ों वर्षों पुरानी मूर्ति को विशेष रूप से सजाया जाता था। शनिवार शाम अचानक मंदिर की मूर्ति चटकने की सूचना जब श्रद्धालुओं तक पहुंची तो मंदिर के बाहर एकत्र हुए श्रद्धालु अपने अपने तरीके से मूर्ति के टूटने को लेकर चर्चा कर रहे थे। फिलहाल देर शाम को मंदिर कमेटी ने मंदिर को बंद करा दिया। देर रात तक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
घटना की सूचना पर नगर मजिस्ट्रैट व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जानकरी की. नगर मजिस्ट्रैट प्रभु नाथ ने बताया कि उन्होने अन्य संभ्रांत लोगो की उपस्तिथि मे पुजारी को घर से बुलवा कर मंदिर खुलवा कर देख, और पुजरि से वार्ता कि है. मूर्ति काफ़ी प्राचीन और मिट्टी-गोबर से निर्मित है. पुजारी ने बतया कि आज शनिवार के कारण भीड अधिक थी, शाम के समय माला डालते समय मूर्ति चटक गयी थी. फ़िलहाल मंदिर बंद कर दिय गया है. दर्शन के लिये एक झरोखा खुला है, जिससे भक्त गण दर्शन आदि कर सक्ते है. किसी प्रकर कि शरारत की कोइ संभावना नही है.
[bannergarden id=”11″]