माडलशंकरपुर में कोटा चयन का मामला : सैकड़ो ग्रामीणों ने डीएम दिया ज्ञापन

Uncategorized

फर्रूखाबाद। विकास खण्ड कमालगंज के गांव माडलशंकरपुर में शुक्रबार को होने बाले कोटा चयन प्रक्रिया को ग्रामीणों ने नकारते हुये कोटेदार को चयनित करने के लिये ग्रामीणों ने आम चुनाव की पुरजोर मांग करते हुये सांय जिला मुख्यालय स्थित डीएम कैम्प कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
Kotaजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन पत्र में माडलशंकरपुर के ग्रामीणों ने कहा है शुक्रबार को गांव के कोटेदार को चयन करने के लिये चुनाव होना तय था लेकिन सहायक खण्ड विकास अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों की मौजूदगी में नियत कोटेदार के चयन प्रक्रिया को अचानक निरस्त कर दिया गया। ग्रामीणों का यह कहना है कि कोटे का चुनाव हांथ उठाने की प्रक्रिया से नहीं वल्कि चुनाव से होना चाहिये। यहां कोटेदार कोटा हथियाने के लिये लगभग आधा दर्जन ग्रामीण अपनी अपनी दावेदारी बनाये हुये हैं गांव के ग्रामीण हांथ उठाने बाली प्रक्रिया के जरिये कोटेदार कोटे के चयन के लिये व्यक्तियों की दबंगई का शिकार भी नहीं होना चाहते हैं और बुराई भी नहीं लेना चाहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि कोटे का चयन मतदान प्रक्रिया से करने की मांग की है बहीं प्रशासन है कि उक्त विवादित कोटा चयन प्रक्रिया के लिये अभी भी कोई एजेंडा जारी नहीं किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से चयन के लिये मतदान हेतु एजेंडा जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने बालों में विश्नुदयाल, सुनील श्रीवास्तव, सुखेन्द्र, देव चौहान, नागेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, आलोक सिंह, रामवीर, श्यामवीर, बालकराम, हरिनाथ सिंह, मंजीत, रामवीर, वावू सिंह, दिनेश चन्द्र, जयकिशोर, श्यामेन्द्र, राजेन्द्र, योगेन्द्र पाल, उदयवीर, श्रीकृष्ण, राजेश कुमार , वीरपाल सिंह, रामसेवक, अकमल अहमद, जितेन्द्र कुमार, धर्र्मेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]