विद्यालय प्रबंधक ने सिपाही की पत्नी को पीटा, चलायी गोलियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद : स्कूल के फर्नीचर को किराये पर देने के बाद तय रुपये न देने पर तगादा किये जाने के विवाद में दबंग विद्यालय प्रबंधक ने सिपाही की पत्नी से मारपीट कर दी। विरोध करने पर फायरिंग भी की गयी। फिलहाल आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पुलिस तैनात करा दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी निवासी सिपाही राजेश तिवारी की पत्नी विनीता तिवारी अपने पुत्र अन्नू व अनुज के साथ रह रही थी। सिपाही राजेश जनपद आगरा में तैनात है। पड़ोस के ही आशीष मिश्रा के मकान में विनीता ने प्रकाश मिश्रा कान्वेंट स्कूल खोला था। जिसे उन्होंने कुछ समय बाद बंद कर दिया। जिसके बाद आशीष मिश्रा ने उसी मकान में कृष्णा कान्वेंट स्कूल खोला। स्कूल खोलने पर सिपाही राजेश की पत्नी विनीता ने आशीष को 3600 रुपये मासिक पर अपने स्कूल का फर्नीचर किराये पर दे दिया। विनीता का आरोप है कि फर्नीचर का रुपया देने में आशीष मिश्रा आना कानी करने लगे। कई बार तगादा करने पर आशीष गाली गलौज पर उतारू हो गया।
[bannergarden id=”8″]
विनीता का आरोप है कि शुक्रवार को दोपहर आशीष ने उसके साथ मारपीट कर दी और अपनी हनक बनाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गयी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की। स्थिति को भांपते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले को लेकर लिखित तहरीर कोतवाली में प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]