FARRUKHABAD : सावधान! कहीं आपके मोबाइल पर भी इस तरह के लालच भरे फोन तो नहीं आ रहे, कोई बाइक जीतने की बात करता है तो कोई रुपये जीतने की। फिर खाता संख्या पूछने के बाद उसमें कुछ रुपये डालने की कहकर लोगों से ठगी की जा रही है। ऐसे ही एक जाल में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ौर निवासी जगतराम पुत्र बिहारी के मोबाइल पर 9956959210 से फोन आया।
[bannergarden id=”8″]
फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने जगतराम से कहा कि उसे टीवीएस बाइक और ढाई लाख रुपये नगद इनाम मिल रहा है, जोकि उसकी कंपनी की तरफ से उसे चयन कर दिया जा रहा है। इसके लिए उसे खाते से 10 हजार रुपये निकालकर कंपनी के खाते में जमा करने पड़ेंगे। जगतराम ठगों के जाल में फस गया। उसने रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की अपनी पासबुक से रुपये निकालकर 2250, 3250 रुपये दो बार में ठगों के द्वारा बताये गये एकाउंट में जमा कर दिये। इसी दौरान बैंक कर्मियों को कुछ शक हुआ तो जगतराम से पूछताछ की गयी। पूछताछ में जगतराम ने अपना वाकया बताया तो बैंक कर्मियों ने उसे ठगी की बात समझायी। जिस पर मामले की जानकारी थाना मऊदरवाजा पुलिस को लिखित रूप में दी गयी। थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी होने पर जांच पड़ताल की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]