अधिकारियों की लापरवाही से मौत को दावत दे रहे झूलते विद्युत तार

Uncategorized

FARRUKHABAD : यूथ अगेंस्ट करप्शन के दो दर्जन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर शहर में झूलते विद्युत तारों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। युवाओं ने आरोप लगाया कि विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही की बजह से जर्जर विद्युत तार मौत को दावत दे रहे हैं।
[bannergarden id=”8″]
यूथ अंगेंस्ट करप्शन के लोगों ने कहा कि बार्ड संख्या 25 के मोहल्ला हाता पीर अली में बिजली विभाग की लापरवाही की सीमा पार हो गई। मोहल्ले में बिजली लाइनेंyouth बिना खम्भों के झूल रही हैं। जो किसी भी समय टूटकर गिर सकती है। जर्जर तारों के टूटने से कई बार लोग करेंट लगने के शिकार भी बन चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग की आंखें अभी भी बंद बनी हुई हैं। युवाओं ने मांग की कि तत्काल खम्भों को लगाकर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाये।
वहीं बालू खनन को रोकने की मांग करते हुए युवाओं ने कहा कि प्रति दिन खुलेआम बालू की गाडि़यां थाना मऊदरवाजा के सामने से निकलकर बजरिया गली कूंचों से खूब निकल रही हैं। पुलिस सुविधा शुल्क लेकर यहां अपराध को बढ़ावा दे रही है। जो एक गंभीर समस्या है। इस तरह की पुलिस वसूली न रुकी तो युवा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान अभिषेक त्रिवेदी, शिवशंकर श्रीवास्तव, हरिओम, राजू, अरुन, अभिषेक बाथम, शाहरुख खान, अविनाश श्रीवास्तव, पप्पू, तालिब, सीबू, मो0 सलमान, भूरा, शशांक शेखर, मो0 वली आदि मौजूद रहे। ं