बाढ पीडितो ने एसडीएम से की पीपो के पुल निर्माण की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : क्षेत्र के लगभग दो दर्ज़न बाढ पीडितो ने एसडीएम से गांव पचरौली में पीपों का पुल बनवाने की मांग की. पूरे जिले के बाढ़ पीडि़त मोमिया तानकर रह रहे हैं। उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था की जाए। बाढ़ प्रभावित गांवों में तीन माह से राशन वितरित नहीं हो रहा है। राशन माफिया तथा कोटेदार राशन का बंदरवाट कर रहे हैं। इसकी जांच करायी जाए।
[bannergarden id=”8”]
तराई क्षेत्र में किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें बरबाद हो गईं। जिसका किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज के गांव रिहुआ में पुलिस द्वारा मंदिर तोड़ दिया गया। पुलिस ने आक्रोशित गांव वालों को काफी मारापीटा। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही एवं मंदिर निर्माण की मांग की गई। ज्ञापन में सुभानपुर निवासी राधेश्याम की जमीन पर भूमाफिया वेदराम द्वारा बल पूर्वक कब्जा किये जाने की भी शिकायत की गई। ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार दुबे,मुन्नालाल सक्सेना,महिपाल सिंह राजपूत,रक्षपाल,श्यामसिंह यादव,रामनिवास पाल,सरवन सिंह राजपूत,सोनपाल,चन्द्रसिंह जाट आदि किसान नेता मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11”]