इटावा जेल से तीन कैदी फरार

Uncategorized

उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा जिला जेल से तीन कैदी बुधवार रात दीवार फाद कर फरार हो गए। जेल प्रशासन को घटना की जानकारी कैदियों की गिनती के वक्त हो सकी। गिनती में तीन कैदी कम मिलने पर जेल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीएम पी गुरु प्रसाद, एसएसपी नीलाब्जा चौधरी जेल में पहुंचे और मामले की छानबीन की।
Etawah Jail Kaidi farar
उम्रकैदी राकेश उर्फ तंदूरी निवासी बाहरपुरा थाना भरथना, शाकिर अली निवासी पाल कालोनी सिविल लाइन, इटावा और बलात्कार व हत्या का आरोपी संजू कोरी निवासी ब्रिज बिहार बलकेश्वर आगरा बैरिक में नकब लगाकर लोहे के पाइप से जेल की दीवार फादने में कामयाब हो गए। दीवार पर पाइप और कंबल पाए गए। सुबह साढे छह बजे हुई गिनती में बंदी रक्षक ने गिनती पूरी बतायी और जेल को ओके किया गया। इसके एक घटे बाद करीब साते सात बजे जब बंदियों व कैदियों को काम पर लगाने के लिए गिनती की गई तब बैरिक नंबर नौ से तीन कैदियों के लापता होने की जानकारी हुई। रात में यह बंदी किस समय भागे इसका अभी किसी को पता नहीं है। लेकिन हालात और अनुमान के मुताबिक यह बंदी रात 12 से 3 बजे के बीच ही फरार हुए होंगे। रात के समय डिप्टी जेलर राकेश कुमार डयूटी पर थे जबकि बैरिक नंबर नौ पर बंदीरक्षक बाल गोविंद, शिवपाल व शिवदयाल डयूटी पर थे। इन तीनों ने अपनी ड्यूटी के दौरान बैरिक की हालत व कैदिया की संख्या सही बताई। इससे यह संदेह के घेरे में आ गये हैं। शासन को इस संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जि‍ला कारागार से फरार हुये तीन कैदि‍यों में पुलि‍स के अनुसार दो आजीवन कारावास की संजा में दंडि‍त ओर एक वि‍चाराधीन कैदी शामि‍ल है। नगर पुलि‍स क्षेत्राधि‍कारी अनि‍ल कुमार यादव ने मीडि‍या को बताया कि जेलर के मुताबि‍क तीनों कैदी बैरक की दीवार तोड़कर बाहर नि‍कले और लेट्रीन का पाइप उखाड़कर उसके सहारे दीवार पर चढ़कर और कम्‍बल के जरि‍ये फरार हुये। जेलर के मुताबि‍क फरार कैदि‍यों में राकेश तंदूरी,शाकि‍र अली और संजू शामि‍ल हैं। राकेश और शाकि‍र अली आजीवन सजा याफ्ता कैदी हैं,जबकि संजू वि‍चाराधीन कैदी हैं। बताया कि राकेश तदूरी उर्फ वि‍क्रम बाथम पुत्र श्रीराम ग्राम नि‍बहापुर थाना भरथना जि‍ला इटावा का नि‍वासी है और यह बलात्‍कार और हत्‍या के मामले में आजीवन कारावास में दंडि‍त था। दूसरा कैदी शाकि‍र अली पुत्र शफाकत अली ग्राम छोटी नि‍वाड़ी थाना बकेवर जिला इटावा का नि‍वासी है,जो धारा 302 हत्‍यारोप में आजीवन कारावास की सजा में दंडि‍त था। तीसरा कैदी संजू पुत्र बनवारी लाल कोरी जो कर्मयोगी बारा चौकी ब्रजवि‍हार बल्‍केश्‍वर मंदि‍र के पास जनपद आगरा का नि‍वासी है,जो बलात्‍कार के आरोप में औरैया से पकड़ा गया था। यह विचाराधीन कैदी है। बताया कि पुलि‍स जांच में और फरार कैदि‍यों की तलाश में जुट गई है|