यूपी बोर्ड में अब मुन्ना भाइयों की इंट्री पर रोक की ऑनलाइन तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नक़ल और फर्जी पंजीकरण के लिए काफी बदनाम रह चुके यूपी बोर्ड ने अब मुन्ना भाइयों की इंट्री और शिक्षा माफियाओं के चालों पर रोक लगाने के कुछ ऑनलाइन समाधान खोज लिए हैं| यूपी बोर्ड नौवीं व ग्यारहवीं के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण के बहाने प्रदेश भर के कालेजों की कुंडली भी तैयार करने जा रहा है। जब तक कालेज शिक्षकों का पूरा ब्योरा नहीं भरेंगे, ऑनलाइन पंजीकरण की लॉगिन नहीं खुलेगी। उन पेज में कालेज की मान्यता तिथि, मान्य विषय, कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं, खेल का मैदान, अन्य जरूरी अवस्थापना सुविधाओं का ब्योरा भरना होगा। शिक्षकों के नाम व वेतनमान, नियुक्ति वर्ष, विषय, सेवानिवृत्ति वर्ष सहित अन्य जानकारी भी देनी होगी। इस प्रकार कालेज की पूरी कुंडली बोर्ड के पास सुरक्षित हो जाएगी। दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं को अलग से परीक्षाफार्म नहीं भरना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण फार्म ही बोर्ड परीक्षा फार्म बनेगा। इससे फर्जी पंजीकरण पर लगाम लगेगी ।
29march2010reboard examऑनलाइन व्यवस्था के चलते शिक्षकों की संख्या का आकलन होने से रिक्त पदों की जानकारी नहीं मांगनी पड़ेगी। विषयों की जानकारी होने से बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षक व मूल्यांकन के लिए परीक्षक आसानी से तय कर सकेगा। कालेज अमान्य विषयों में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। बोर्ड अधिकारी मानते हैं कि प्रयोगात्मक व मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाने में कई बार चूक होती है। शिक्षकों का डाटा बैंक तैयार होने से इस पर रोक लगेगी।
वहीं अब नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में ऑनलाइन पूर्व पंजीकरण व्यवस्था लागू होने से अगले सत्र से उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं को अलग से परीक्षाफार्म नहीं भरना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण फार्म ही बोर्ड परीक्षा फार्म बनेगा। इससे फर्जी पंजीकरण पर लगाम लगेगी । (यूपी बोर्ड) ने बीते सत्र में लखनऊ, इलाहाबाद व मेरठ जिलों में ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू की थी। उसकी सफलता से उत्साहित बोर्ड ने इस बार पूरे प्रदेश में यही व्यवस्था लागू कर दी। पिछले दिनों बोर्ड ने सभी कालेजों के लॉगिन नंबर व यूजर आईडी कोड जारी करके ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करा दिया है। वैसे हाईस्कूल में कुछ सालों से ओमएमआर सीट पर परीक्षाफार्म भराया जाता था लेकिन अब अगले सत्र से ऑनलाइन पंजीकरण फार्म को ही परीक्षाफार्म के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा। इससे 10वीं व 12वीं के छात्रों को परीक्षाफार्म नहीं भरना होगा। बोर्ड की स्टेशनरी व कालेजों का समय बचेगा। परीक्षार्थियों को केवल परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। बोर्ड ने इसके लिए अलग से वेबसाइट (http://upmsp.edu.in/) शुरू की है जिस पर कालेजों के अलग अलग पेज मौजूद हैं। लॉगिन करने पर उसमें पूरा ब्योरा भरा जा सकता है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
पहली अक्टूबर तक सभी कालेजों की लॉगिन खुली रहेगी। इस अवधि तक पंजीकरण करना होगा। वेबसाइट व लॉगिन अगले सत्र में जुलाई में फिर खुलेगी। उसमें पंजीकृत छात्रों की सूची से नौवीं व 11 वीं फेल हो गए छात्रों, कालेज छोड़ गए छात्रों के नाम हटा देंगे तथा स्थानांतरित होकर आए छात्रों के नाम जोड़ देंगे। यही अंतिम सूची होगी। सूची में दर्ज परीक्षार्थी ही बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड पंजीकरण में फर्जीवाड़े से परेशान था। ऑनलाइन प्रक्रिया लागू होने से कई लाभ मिलेंगे। मसलन प्रधानाचार्य तय तिथि के बाद प्रवेश नहीं ले सकेंगे। परीक्षार्थियों की सूची में संशोधन नहीं होगा। प्रबंधक पंजीकरण विलंबित नहीं कर सकेंगे। डाटा में हेरफेर नहीं होगा। परीक्षाफार्म भराने का झंझट खत्म होगा। जनपद कार्यालयों में छात्र संख्या ज्यादा बता फार्म देने में वसूली नहीं होगी। परीक्षा में गैरहाजिर होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या घटेगी। इससे व्यवस्था चुस्त हो सकेगी। बोर्ड को पंजीकरण फार्म व उनके परीक्षण आदि पर व्यय नहीं करना होगा।