बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के छात्र के लगी गोली, 108 मे ऑक्सीजन के अभाव में हो गयी मौत

Uncategorized

sandeep gautamफर्रुखाबाद: ज्यो ज्यो शाम होती गयी रक्षाबंधन का त्यौहार खूनी होता गया| सुबह की शुरुआत दुर्घटना में मौतों से हुई, फिर चाकू बाजी का मामला आया और रात होते होते बद्री विशाल के एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी| मामला मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के सकवाई गाँव का है जहाँ पर जुए में विवाद के बाद चली गोली में युवक घायल हो गया| उसके बाद उसे 108 वाली सरकारी एम्बुलेंस में उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रवाना किया गया| एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का सिलेंडर खाली होने के कारण ऑक्सीजन के अभाव में छात्र तड़प तड़प कर मर ही गया| छात्र के परिजनों ने पड़ोस की एक लड़की से इश्क मोहब्बत में पुरानी रंजिश को लेकर जानबूझकर हत्या किये जाने का आरोप पडोसी पर लगाया है| मामला खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास नहीं पंहुचा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव सकवाई निवासी बद्री विशाल के एमए प्रथम वर्ष छात्र संदीप गौतम पुत्र रामसिंह गौतम की घर के बाहर गोली मुह में लगी| संदीप के घर के पास ही मौसेरे भाई राजकुमार पुत्र रामकिशोर का घर है जिसके सामने जुए का फड़ लगा था| मृतक के परिजनों ने बताया कि जुए के विवाद के दौरान ही गोली चली| संदीप के पड़ोस के सुरेन्द्र पुत्र रामजीत की पुत्री से पहले प्रेम प्रसंग चला था| लड़की की शादी हो चुकी है मगर तभी सुरेन्द्र ने धमकी दी थी कि संदीप को जान से मार देंगे| आज विवाद के समय सुरेन्द्र के कहने पर राजकुमार ने संदीप के गोली मार दी| उस वक़्त संदीप अपने घर के बाहर पढ़ाई कर रहा था|
सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा में ऑक्सीजन का सिलेंडर खाली था-
गोली लगने के बाद आनन् फानन में 108 न० डायल कर सरकारी एम्बुलेंस को बुलाया गया| मगर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने के कारण संदीप ने लोहिया अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया| एम्बुलेंस के ड्राईवर ने बताया कि कल (एक दिन पहले से ही सिलेंडर ख़त्म हो चूका था और सप्लाई भी नहीं मिली|