खुदा मेहरबान तो गधा पहलवानः स्थानांतरण के बाद भी जारी है धंधा

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबादः पुरानी कहावत है ‘खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान’। फिलहाल यह कहावत बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल पर सही बैठती दिख रही है। स्थानांतरण के बावजूद श्री पटेल धड़ा-धड़ प्रोन्नति पदस्थापन-संशोधन करने में व्यस्त हैं। मजे की बात है कि सारे आदेश 14 अगस्त की तारीख में चल रहे हैं। एक अखबार ने उनके कार्यमुक्त होने की भ्रामक सूचना छाप दी थी, परंतु जिलाधिकारी पवन कुमार ने इसका खंडन किया है।
जेएनआई को प्राप्त सूचनाओं और अभिलेखों के अनुसार रविवार को अवकाश के बावजूद बेसिक शिक्षा में प्रोन्नति सूचियों में धड़ा-धड़ संशोधन जारी किये गये। सोमवार व मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। दलालों की भी चांदी हो रही है। चार-चार, छह-छह संशोधनों की सूचियां जारी हो रही हैं। अभी तक प्राप्त सूचनाओं और अभिलेखों के अनुसार 14 अगस्त की तारीख में इतने संशोधन जारी हो चुके हैं।

नाम अध्यापक

पूर्व प्रोन्नति पदस्थापन

परिवर्तित पदस्थापन

इकरार अहमद कायमगंज खजुन्ना दनिया हुसैनपुर मोहम्मदाबाद
मोहम्मद आरिफ जमाल लुधइया कायमगंज नीवलपुर कायमगंज
राजवीर सिंह मिकिया पहाड़पुर नबावगंज नगला मलू मोहम्मदाबाद
सुखवीर सिंह कड़हर राजेपुर कुम्हरौर राजेपुर
शकील अहमद ऊगरपुर सुल्तानपट्टी कमालगंज सिंधौली कमालगंज
ओमप्रकाश दीक्षित गोपालपुर राजेपुर महेशपुर राजेपुर
महावीर सिंह कायमगंज बीघामऊ मोहम्मदाबाद
बहारशाह दिवरा मासौना नबावगंज कुतबुद्दीनपुर नबावगंज
नीलमा यादव अर्जुन नगला सिरमौरा तराई बढ़पुर
मंजू चौरसिया निसवी राजेपुर कटरी सोताबहादुरपुर बढ़पुर
विमलेश सक्सेना आंतर राजेपुर कन्या बरौन बढ़पुर
श्यामादेवी भाऊपुर चौरासी राजेपुर नीवलपुर बढ़पुर
नम्रता कटियार चन्द्रपुर कमालगंज घटमापुर कमालगंज
संजीव यादव दनिया हुसैनपुर मोहम्मदाबाद नगला इन्द्र मोहम्मदाबाद
रामवचन लाल सितौली कायमगंज घाटमपुर कायमगंज
उजीर सिंह लायकपुर कायमगंज बरखिरिया मोहम्मदाबाद
रामआसरे तिवारी माखन नगला दौलतपुर चकई राजेपुर
किरनबाला महरूपुर सहजू याकूतगंज बढ़पुर
विमलादेवी झा सोनाजानकीपुर सोना जानकीपुर शमसाबाद
रशमी यादव निनौआ अमेठी जदीद बढ़पुर
राधादेवी राजेपुर कुइंयाबूट बढपुर
संजू राठौर राजेपुर याकूतगंज कन्या
सुधा सिंह बरौन बरौन
शिवराम सिंह पट्टी दारापुर कटरी सथरा राजेपुर

श्री पटेल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।