एलटी लाइन में दौड़ी हाईटेंशन विद्युत सप्लाई, धूं धूं कर जले इलेक्ट्रिक सामान

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बारंग में स्थित ट्रांसफार्मर के पास शरारती तत्वों द्वारा एलटी लाइन में एच टी लाइन का कटिया सीधा जोड़ दिये जाने से नगला दुर्गू के ग्रामीणों के हजारों रुपये कीमती इलेक्ट्रिक सामान धूं धूं कर जल गये।
[bannergarden id=”8″]
h t lineनगला बारंग के पास एच टी लाइन से एलटी लाइन को विद्युत सप्लाई देने के लिए ट्रांसफार्मर रखा गया है। जिसमें बारंग निवासी एस एसओ द्वारा गांव के लोगों के कटिया डलवाये जा रहे हैं। मंगलवार की शाम कुछ शरारती तत्वों ने नगला दुर्गा के लिए जाने वाली लाइन में 11 हजार वोल्टेज की लाइन जोड़ दी और कुछ देर के लिए नगला दुर्गा में 11 हजार वोल्ट विद्युत दौड़ गयी। जिससे सैकड़ों लोगों के स्टेबलाइजर, टीवी, पंखा, बल्ब इत्यादि इलेक्ट्रिक सामान धूं धूं कर जल गये। सपा नेता प्रदीप यादव टीटू के पिता बिजली बंद करने गये तो उनको करेंट लग गया और वह झुलस गये। इसी तरह हाई वोल्टेज से कई अन्य लोगों को भी करेंट लगा व हजारों रुपये का नुकसान हो गया।
[bannergarden id=”11″]