बसपा में ही अंदरखाने में चर्चा- जमीन बनाने में अब तक नाकाम रहे प्रत्याशी

Uncategorized

BSPफर्रुखाबाद: बसपा उम्मीदवार जयवीर सिंह अभी तक वह आउटपुट नहीं दे सके हैं जिसकी उम्मीद लेकर पार्टी ने उन्हें यहां भेजा था। पार्टी की समीक्षा बैठक तो परंपरागत रुप से संपन्न हो गयी पर पता चला है कि कई बसपा नेताओं ने नसीम साहब को इसके संकेत दे दिये कि जयवीर सिंह की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। बैठक में मौजूद सूत्र ने बताया कि समीक्षा बैठक में इस बात को लेकर चकचक होती रही कि अभी मामला ढ़ीला चल रहा है। हालांकि इतनी चर्चा शुरु होते ही नेताओं के कान खड़े हो गये और बात को जहां का तहां दबाने को कहा गया। यह बात भी सामने आयी कि कई विधान सभा प्रभारी जयवीर सिंह की उम्मीदवारी को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे मे पूंछने पर पार्टी अध्यक्ष अजय भारती ने बताया कि बैठक की कार्यवाही गोपनीय होती है। इसे प्रेस को नहीं बताया जाता।
वैसे अन्दर ही अन्दर बसपा के कट्टर कार्यकर्ता इस बात को लेकर भी चर्चा करते मिले कि अगर मुन्नू बाबू को भाजपा ने टिकेट दे दिया तो ठाकुर साहब खुद ही लौट जायेंगे| वैसे भी फर्रुखाबाद में बाहरी प्रत्याशी के चुनाव जीतने के कम ही चांस होते है| इसको लेकर भी बसपा में अंदरखाने खिचड़ी पकती है मगर उबाल नहीं आ पा रहा| लोकल प्रत्याशी न होने के कारण नेता का अपने वोटर और कार्यकर्ता से सीधा संवाद नहीं हो सकेगा इस पर भी आशंका बनी रहती है| अनुशासन के चलते मीडिया से कोई कुछ बोलने की हैसियत में बसपा में होता नहीं है| इसीलिए सोशल मीडिया में किसी को भी अपनी बात कहने के अवसर ख़त्म नहीं होते| जो कोई चाहे इस खबर पर अपनी कमेंट देना चाहे भेज सकता है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]