विश्व फोटोग्राफी दिवस: 300 वर्षों में बदले फर्रुखाबाद की छटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो ग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैमरों की कलाकारी की अदभुत छटा की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें देश और समाज की अदभुत तस्वीरें कैमरे की नजर से पेश की गयीं। जिसमें फर्रुखाबाद की स्थापना से लेकर आज तक 300 साल पुराने फर्रुखाबाद की छटा साफ नजर आयी।

[bannergarden =”8″][bannergarden =”18″]

sanjay mishra kudesiyaहिन्दी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में लगायी गयी प्रदर्शनी में समसामयिक गति विधियों को फोटोग्राफर कार्टूनिस्ट व आर्टिस्ट ने पैंटिंग के माध्यम से विश्व बंधुत्व कौमी एकता, हास्य व्यंग्य जैसे चित्रों, छाया चित्रों एवं पेंटिंग के द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें संजय मिश्रा मिश्रा ने हिन्दू मैरिज, आजादी, वार्षिकोत्सव, सोनू शुक्ला ने बच्चों का बचपन, हजारी बाबा, गणेश, हनुमान आदि की कला कैमरे के माध्यम से प्रदर्शित की।

[bannergarden =”17″][bannergarden =”11″]

वरिष्ठ फोटोग्राफर भानुशंकर वर्मा द्वारा फर्रुखाबाद के विभिन्न दृश्य जिसमें मेला दशहरा, गंगा का पुल, अनुराग पाण्डेय ने युवाओं की मौज मस्ती, प्राकृतिक दृष्य, गंगा मेला, रवीन्द्र भदौरिया के द्वारा बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा, कन्नौज फर्रुखाबाद की ऐतिहासिक धरोहर गंगा की विसरात आदि को फोटोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शनी में पेश किया।

संगठन के अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री अमित राठौर, कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश पाल, विनय शुक्ला, रीतेश दीक्षित, पीए मिश्रा, नीलू कटियार, रामनरायण पाण्डेय, नंदलाल मिश्रा, महेश अवस्थी, आदि मौजूद रहे।