कोतवाली के अंदर एसएसआई से अभद्रता, आरोपी के सहयोगी को पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : फांसी लगाकर मौत होने के मामले में मृतिका पिंकी वर्मा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर पुलिस द्वारा पैसे लेकर मिलीभगत का आरोप लगाया है और कोतवाली में घुसकर मौके पर मौजूद एस एस आई से जमकर अभद्रता की गयी। कोतवाली कार्यालय में बैठे मृतिका के ससुरालियों से मिलने आये एक युवक को आक्रोषित परिजनों ने जमकर पीट दिया। मौका भांपकर पुलिस ने ससुरालियों को हवालात में बंद कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

co cityविदित है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहाई रोड निवासी सर्राफा व्यापारी शैलेश वर्मा पुत्र ज्ञान प्रकाश वर्मा की पत्नी पिंकी वर्मा ने बीते शनिवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजन शव लेकर मोहल्ला खडि़यायी स्थित दूसरे मकान में आ गये थे। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। रविवार को मृतिका के भाई राजेन्द्र सिंह पुत्र रज्जू सिंह निवासी 50/92 नौधड़ा थाना बादशाही नाका कानपुर aaropiनगर की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति शैलेश वर्मा, सास सरलादेवी, जेठ सुभाष वर्मा, ससुर ज्ञान प्रकाश, ननद गुड्डन के खिलाफ दहेज हत्या की धारा 147/302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मायके पक्ष ने पुलिस पर आरोपियों से रुपये लेकर साठगांठ करने का आरोप लगाया और दो दर्जन से अधिक मृतिका पिंकी वर्मा के मायके पक्ष के लोग, जिसमें पिता रज्जू सिंह, भाई राजेन्द्र, दिलीप, मां शकुंतला, भाई विजय वर्मा आदि कोतवाली आ गये और मौके पर मौजूद एस एस आई से कार्यवाही के विषय में पूछा।
policeउपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कोतवाली में ही परिजन भड़क गये और जमकर गाली गलौज कर दिया व पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। उसी दौरान आरोपी पक्ष से कोतवाली कार्यालय में मिलने पहुंचे एक रिश्तेदार को आक्रोषित परिजनो ने जमकर पीट दिया और पुलिस तमाशा देखती रही।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी कोतवाली कार्यालय में बैठ कर विसलरी व चाय का आनंद ले रहे हैं। पुलिस ने उन्हें मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जेल नहीं भेजा है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और कोतवाली घेरे पिंकी वर्मा के परिजनों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से बाहर खदेड़ा। कुछ मुख्य परिजनों से अधिकारियों ने बातचीत कर उनके वयान दर्ज किये।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने जेएनआई को बताया कि आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के बाद ही कार्यवाही की जाये।