जिले में बेखौफ घूम रहे हैं दो दर्जन जिला बदर अपराधी: डीआईजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में अपराध समीक्षा करने आये डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर निर्देश दिये हैं कि जो भी अपराधिक घटनायें हो रही हैं वह जिला बदर अपराधियों द्वारा ही की जा रही हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

dig r k chaudhary  sp jogendra kumarउन्होंने कहा कि अपराधी जिलाबदर होने के बावजूद भी जनपद से बाहर नहीं गये हैं और जनपद में ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार से पूछा कि जनपद में कितने जिला बदर अपराधी हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 32 जिला बदर अपराधी जनपद में हैं, जिनमें से शहर के 11 जिला बदर अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी लोगों के यहां दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें जेल भेजा जायेगा।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि जिन असलहों के लाइसेंस जिलाधिकारी ने किसी कारण से निरस्त कर दिये, लेकिन उन लोगों ने असलहों को अब तक जमा नहीं किया, उनकी सूची जिलाधिकारी से लेकर उन लाइसेंसों को जमा कराया जाये।police officer