विहिप का दावा कहीं डुबा न दे मुलायम का वोट बैंक

Uncategorized

Ashok Singhalविहिप के संरक्षक अशोक सिंहल और कई संतों की मौजूदगी में स्वामी चिन्मयानंद ने दावा किया है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।
संतों ने मुलायम से इस मामले में मध्यस्थता का आग्रह किया है। संतों को उम्मीद है कि मुलायम की पहल से समस्या का समाधान निकल सकता है, क्योंकि दूसरे पक्ष (मुस्लिमों) में मुलायम जितनी स्वीकार्यता किसी दूसरे नेता की नहीं है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उनके अनुसार मुलायम भी इस बात से सहमत हैं कि इस समस्या के समाधान में अब और समय नहीं लगना चाहिए। शनिवार को संतों से करीब दो घंटे की मुलाकात के दौरान मुलायम के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल रहे।
संतों ने कहा कि 25 अगस्त से शुरू हो रही 14 कोसी परिक्रमा का मार्ग हालांकि तय हो गया है लेकिन इसमें थोड़े-बहुत संशोधन पर उसे आपत्ति नहीं होगी।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]