KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : घटना कब और कैसे हुई और अपराधी घटना को अंजाम देकर किधर से भाग गये यह अभी तक पुलिस ने बताना व छानवीन करना मुनासिब नहीं समझा, वल्कि दो थानों के सीमा विवाद में फंसी एक गरीब महिला जब लूट का शिकार हो गयी तो पुलिस अपने अपने थाने में घटना न होने की बात कहकर पीडि़त को टरकाती रही। थक हारकर महिला घर वापस चली गयी और पुलिस ने राहत की सांस ली।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
कुछ समय पूर्व पुलिस के ही आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक करके निर्देश जारी किये थे कि पीडि़त को अब थाने दर थाने भटकना नहीं पड़ेगा। वह जिस थाने में पहुंचेगा, वहीं उसकी रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। बाद में वह सम्बंधित थाने को स्थानांतरित होगी। लेकिन उस आदेश को अभी तक विभाग अमल में नहीं लाया। ताजे मामले में कमालगंज व फतेहगढ़ की सीमा पर बसे ग्राम रसूलपुर के निकट कमालगंज के ग्राम भुलनपुर चिलपुरा निवासी मोरश्री पत्नी लल्लू सिंह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]
हुआ यूं कि वह अपने पुत्र रिंकू के साथ सेन्ट्रल जेल चैराहा फतेहगढ़ में एक चिकित्सक के पास दवाई लेने के लिए आयी थी। जहां से दवाई लेने के बाद वह साइकिल से अपने गांव भूलनपुर जा रही थी। तभी अचानक रसूलपुर के निकट तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी साइकिल रुकवाकर रिंकू पर तमंचा तान दिया। जिससे मां बेटे घबरा गये। महिला ने घबरा कर अपने कुन्डल व पाइलें बदमाशों के हवाले कर दीं। उसके पास महज 16 रुपये ही शेष बचे। इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। पीडि़त महिला जब घटना के सम्बंध में सूचना दर्ज कराने कमालगंज थाने पहुंची तो कमालगंज थाना पुलिस ने महिला को यह कहकर टरका दिया कि यह घटना उनके थाने की जद में नहीं हुई है। जिसके बाद महिला को फतेहगढ़ के लिए भेजा गया। फतेहगढ़ पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो याकूतगंज चैकी से पुलिसकर्मी घटना स्थल पर भेजे गये। तब तक वहां पर कोई नहीं था।
इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पीडि़त महिला कोतवाली नहीं आयी। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।