सलमान ने नाराज कुष्ट रोगियों को मनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मदर टेरेसा स्वास्थय केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बुलाये गए कुष्ट रोगी बेहतर इलाज न कराये जाने से भड़क गए. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सलमान खुर्शीद मोहल्ला सुतहट्टी स्थित अनुराग गोपाल तिवारी के आवास पर पहुंचे.

सलमान के सहायक निधि प्रतिनिधि प्रत्युष शंकर शुक्ला ने मात्र दो कुष्ट रोगियों को देखकर हैरानी जाहिर की. उन्होंने मोतीलाल कुष्ट रोगी से पूंछा कि बांकी लोग कहाँ हैं? तुम लोग गुमराह हो गए हो तुम लोगों के इलाज के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिलती है. हमने तुम लोगों के लिए यहाँ मदर टेरेसा फाऊंडेशन की ओर से उपचार केंद्र खोला है सायं ४ बजे से लेकर रात ८ बजे तक कुष्ट रोगियों की मुफ्त में पट्टी के अलावा मंद वुद्धि के बच्चों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. मंत्री जी की मेहरवानी व् मेरे वेतन से तुम लोगों की मदद हो रही है. मै तुम लोगों के कच्चे मकान को पक्के बनबाने का प्रयास कर रहा हूँ. अब मै स्वयं तुम लोगों की समस्याएं सुनने आऊँगा.

राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद के पूंछने पर मोतीलाल ने बताया कि वह १९६२ से कुष्ट रोगी हैं ठीक हो जाने के बाबजूद भी पुनः घाव हो जाते हैं. कुष्ट रोगियों ने दिल्ली सरकार की तरह १ हजार रुपये की पेंशन दिलवाने तथा राशन का अलग से गेंहूं, चीनी व् मिट्टी का तेल दिलवाने व् कच्चे मकानों को पक्का कराये जाने की मांग की. सलमान की हमदर्दी देख कुष्ट रोगियों ने गुस्से को त्याग दिया और सलमान खुर्शीद की शान में नारे लगाए.

उद्घाटन अवसर पर करीब एक दर्जन कुष्ट रोगियों को बुलाया गया था. जब उनके चित्र लिए गए तो उन्होंने फोटो खींचने का यह कहकर विरोध किया कि हम लोगों का फोटो खींचकर सरकार से रूपए लिए जा रहे हैं और इलाज के नाम पर कोई भे नहीं पूंछता. सरकारी अस्पताल के भी डाक्टर महीने दो महीनों में दो दिन की पट्टी बांधने के लिए देते हैं. जबकि प्रत्येक घाव के लिए नियमित एक पट्टी की जरूरत है. भींख मांग कर पट्टी की व्यवस्था करते हैं. मंत्री के प्रतिनिधि पुन्नी शुक्ला, वसीमुज्जमा खां, निशांत तिवारी आदि मौजूद रहे.