गुणात्मक शिक्षा के द्वारा ही हो सकेगा भारत निर्माण: आर पी चौधरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फतेहगढ़ के ग्राम महरूपुर सहजू में स्थित एमएएम पब्लिक स्कूल में यौमे आजादी का जश्न मनाया गया। स्कूल में सदर तहसीलदार आर पी चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया।

mam public school shakir aliइस दौरान श्री चैधरी ने कहा कि देश के जावाजों ने अपने प्राणों की बलि देकर देश बचाया। आज उन्हें याद कर सच्ची श्रद्धांजलि हम शिक्षा को बढ़ावा देकर दे सकते हैं। उन्होंने गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब हर बेटा बेटी गुणात्मक शिक्षा पाकर शिक्षित होंगे तब भारत निर्माण होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

childविशेष अतिथि रिजवान अली ने कहा कि छोटे छोटे हाथों में तिरंगा इस बात का प्रतीक है अगर इन्हें शिक्षा का ज्ञान मिलता रहा तो ये विकसित व सशक्त हिन्दुस्तान का निर्माण करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना इन्सान का जीवन बेकार है, आधी रोटी खायें, अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें तभी अमर शहीदों के सपनों का अखण्ड भारत देश का सपना सही मायनों में साकार होगा। स्कूल के डायरेक्टर डा0 शाकिर अली मंसूरी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

इस दौरान प्रबंधक मुमताज बेगम मंसूरी, एनुल हसन, मजहर मोहम्मद खां, पण्डित निर्माण स्वरूप दुबे, आसिफ मंसूरी, नईम खां, हुमा खां, हुमैरा खां, मो0 खादिल मंसूरी, हेमा दुबे, विनीता यादव, शाहीन, मो0 हामिद मंसूरी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।